रायपुर। गोवर्धन मठ पूरी पीठाधीश जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी का कल राजधानी रायपुर में आगमन हो रहा है, उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया की कल 28 मई को सुबह 5 बजे सारनाथ एक्सप्रेस से शंकराचार्य जी राजधानी रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन पहुंच रहे है जहां से समाजसेवी बसंत अग्रवाल के निवास पहुंचेगे।
श्री राठी ने बताया की शंकराचार्य जी 12:30 बजे समाजसेवी बसंत अग्रवाल के निवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में उनके जन्मोत्सव पर आयोजित बंजारी माता मंदिर से प्रारंभ होने वाली 11 हजार महिलाओ की कलश यात्रा के संदर्भ में जानकारी देंगे। श्री राठी ने बताया की इस अवसर पर दीक्षा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसके पश्चात शाम 5 बजे शंकराचार्य जी दुर्ग पूरी एक्सप्रेस से तितलागढ़ के लिए रवाना होंगे।