Tuesday, September 26, 2023

मनीषा रानी का पहला गाना ‘जमना पार’ हुआ रिलीज…लोग बोले- मनीषा, फ्लावर भी है और फायर भी

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ फेम मनीषा रानी का म्यूजिक वीडियो में डेब्यू हो गया है. महज कुछ मिनट पहले मनीषा का पहला गाना ‘जमना पार’ रिलीज कर दिया गया. इस वीडियो में मनीषा, टोनी कक्कड़ के साथ कतई अंगार डांस मूव्स दिखा रही हैं. मनीषा के इस गाने को टोनी के साथ नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है. रिलीज के साथ ही ‘बिहार की रानी’ का ये गाना सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.

मनीषा का सपना पूरा हुआ
‘बिग बॉस’ के घर में एंटरटेनमेंट का फूल डोज दे चुकी मनीषा रानी के फैंस इस गाने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मनीषा और उनके चाहनेवालों का सपना पूरा हुआ. बता दें कि महज 1 दिन पहले ही इस गाने का टीजर भी रिलीज हुआ था, जिसे 3.3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.

पालकी में मनीषा की एंट्री 

मनीषा रानी के इस 2 मिनट 26 सेकेंड के म्यूजिक वीडियो की शुरुआत होती है टोनी की धमाकेदार एंट्री से. इसके बाद पालकी में बैठी मनीषा सामने आती हैं. वीडियो में उनका लुक बेहद खूबसूरत है. महज 50 मिनट में इस गाने के वीडियो पर 1 लाख 63 हजार से ज्यादा व्यूज भी आ चुके हैं. इस गाने के बोल और म्यूजिक टोनी कक्कड़ के हैं. वहीं डायरेक्शन और कोरियोग्राफी आदिल शेख ने संभाला है

.लोगों को खूब पसंद आ रहा है गाना 
मनीषा रानी का ये डेब्यू सॉन्ग लोगों के दिल जीत रहा है. इस गाने के वीडियो पर कॉमेंट्स की लाइन लग गई है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, ‘मनीषा रानी, छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये लड़की फ्लावर भी है और फायर भी.’

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang