नई दिल्ली: श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. इस दिग्गज क्रिकेटर को भला कौन नहीं जानता. हाल ही में मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800 द मूवी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर को सचिन तेंदुलकर ने रिलीज किया है. 2 मिनट 51 सेकेंड का ये ट्रेलर वाकई शानदार है. रिलीज के बाद ही इसकी जमकर तारीफें हो रही हैं.
सचिन ने किया रिलीज
फिल्म ‘800 द मूवी’ में मधुर मित्तल ने मुथैया मुरलीधरन का किरदार निभाया है. बता दें कि एक्टर को पहले ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में देखा जा चुका है. बात करें ट्रेलर की तो इसे सचिन तेंदुलकर ने रिलीज किया. इस दौरान सनथ जयसूर्या भी वहां मौजूद थे.
क्यों पड़ा फिल्म का 800 नाम?
फिल्म ‘800 द मूवी’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसकी खूब चर्चा हो रही है. एकतरफ जहां यूजर्स फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यह सवाल भी उठ रहा है कि फिल्म का नाम ‘800 द मूवी’ ही क्यों रखा गया. तो आपको बता दें कि टेस्ट मैच में मुथैया मुरलीधरन ने 800 विकेट लिए और ODI में 543 विकेट. यूं तो कई धुरंधर बॉलर आए लेकिन मुथैया के 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड आजतक कोई तोड़ न सका.
कब रिलीज होगी फिल्म
एम एस श्रीपथि के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की तैयारी में है. बता दें कि इस फिल्म की कहानी भी श्रीपथि ने ही लिखी है.