Friday, March 29, 2024

शिक्षक का रोका गया दो वेतन वृद्धि, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

गौरेला पेंड्रा मरवाही। शासकीय कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही के फलस्वरूप मरवाही विकासखंड के माध्यमिक शाला बरौर के एलबी शिक्षक श्री बुद्धपाल शेण्डे का तत्काल प्रभाव से आगामी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोका गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मरवाही द्वारा 9 सितंबर 2022 को पत्र देकर शिक्षक श्री शेण्डे को शाला समय पर आने-जाने हेतु एवं नियमित रूप से अध्यापन कार्य कराये जाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके पूर्व उन्हे 4 अगस्त 2022 को शाला में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

संकुल शैक्षिक समन्वयक बरौर द्वारा 9 सितंबर 2022 को निरीक्षण करने पर 14 जुलाई से 12 अगस्त तक श्री शेण्डे अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान श्री शेण्डे द्वारा 13 अगस्त को उपस्थिति देने बाद पुनः 16 अगस्त से 9 सितंबर तक बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहे, जिससे संस्था में अध्यापन कार्य प्रभावित रहा। श्री शेण्डे शिक्षक का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 नियम 3 के विपरीत होने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हे भविष्य के लिये चेतावनी देते हुए तत्काल प्रभाव से आगामी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोका गया है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang