Tuesday, September 26, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे… विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक जारी

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे अमित शाह। बीजेपी दफ्तर में सीनियर नेताओं के साथ करेंगे बैठक। मिशन-23 को लेकर होगी चर्चा। इसी के साथ कल कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र।

सीनियर नेताओं के साथ करेंगे बैठक

आज रात 9 बजे देश के केंद्रीय गृह सहकारिता मंत्री अमित शाह महासमुंद जिले के सरायपाली के दौरे पर रहेंगे। हालांकि वे शाम के करीब 6-7 बजे ही रायपुर पहुँचने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से 2 घंटे देरी हो जाने के कारण वे रात 9 बजे रायपुर पहुंचे।

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में की नजर टिकी हुई है। ऐसे में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसे लेकर आज से एक भी फिर बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का जमावड़ा छत्तीसगढ़ में लगा। अमित शाह की भी महत्वपूर्ण बैठक जारी।

विधानसभा की 69 सीटों पर चल रहा है मंथन

बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर नितिन नवीन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, तीनों महामंत्री केदार कश्यप, विजय शर्मा ,ओपी चौधरी भी होंगे मौजूद। इसी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहेंगे।

विधानसभा की 69 सीटों पर चल रहा है मंथन और इसी के साथ आरोप पत्र को लेकर भी हो रहा है मंथन। बीजेपी की तरफ से तैयार हुआ आरोप पत्र सुबह 10:30 बजे जारी करेंगे अमित शाह। कल जब अमित शाह सुबह कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे तो वो चुनाव के नजरिए से देखना बहुत महत्वपूर्ण होगा।

सरायपाली में जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल

इसी के साथ सरायपाली भी जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 सितंबर को महासमुंद दौरे पर रहेंगे। अमित शाह सरायपाली में जनजाति समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इधर प्रदेश के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता सरायपाली पहुंच रहे हैं, वहीं अमित शाह के दौरे को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल और सभी चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद इस दो दिन के दौरे का अंत होगा और शाम 5:30 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे अमित शाह।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang