बक्सर, 16 जनवरी 2023 : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि बक्सर से पटना लौटने के दौरान उनके कारकेड में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी नहर में गिर गई। इसके पीछे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की गाड़ी थी। ड्राइवर के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकरी के मुताबिक हादसा रविवार रात 9 बजे डुमराव के मठीला-नारायणपुर के सड़की पुल के पास हुआ।
यह भी पढ़ें :-Horoscope Today 16 January 2023: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी राशियों का जानें आज का राशिफल
वाही इस हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए डुमरांव सदर अस्पताल में भेजा गया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर घायल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए।
हादसे पर अश्विनी चौबे ने कहा है कि डुमरांव सदर अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों को लेकर आया हूं। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। दो पुलिसकर्मी को अधिक चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लेकर एम्स पटना रवाना हो रहा हूं। सभी पुलिसकर्मियों और ड्राइवर की हालत खतरे से बाहर है।