नई दिल्ली. साल 2023 में 6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. देशभर में यह पर्व बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन कान्हा की विधि-विधान से पूजा की जाती है. लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं. जन्माष्टमी के दिन रात 12 बजे जन्माष्टमी का उत्सव मनाते हैं. लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराया जाता है. इसके साथ ही उन्हें साफ-सुथरे नए वस्त्र पहनाए जाते हैं. उन्हें झूला भी झुलाया जाता है.
इस दिन लोग अपने घर के मंदिर में झांकी सजाते हैं. इस झांकी में कई सारी चीजों को वे रखते हैं. मान्यता के अनुसार मंदिर की झांकी में अगर आप कुछ ऐसी चीजों को रखते हैं, जो कान्हा जी को अतिप्रिय हैं तो इससे जीवन का दुर्भाग्य दूर होता है. इसके साथ ही लड्डू गोपाल की कृपा भी प्राप्त होती है.
इन चीजों से सजाएं झांकी
लड्डू गोपाल- अगर आपके मंदिर में लड्डू गोपाल नहीं हैं तो जन्माष्टमी के दिन आपको लड्डू गोपाल को लाना चाहिए और उनकी विधिवत् पूजा करनी चाहिए. अगर हो सकते तो झांकी में आप लड्डू गोपाल की तस्वीर भी लगा सकते हैं.
मोरपंख- घर की झांकी में आपको मोरपंख जरूर रखना चाहिए. माना जाता है कि मोरपंख घर में रखने से नेगेटिविटी दूर होती है.
वैजयंती माला- अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो जन्माष्टमी के दिन वैजयंती माला को घर लाएं. कान्हा की पूजा में वैजयंती माला होने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और घर में मां लक्ष्मी निवास करती हैं.
गाय-बछड़े की मूर्ति- कृष्ण जी को गायों से बेहद प्रेम है, इस कारण आप जन्माष्टमी के दिन गाय और बछड़े की मूर्ति घर पर लाएं. इससे कान्हा प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख और समृद्धि देते हैं. ज्योतिष के अनुसार भी इस मूर्ति से घर का वास्तुदोष दूर हो जाता है. इसके लिए घर या ऑफिस के उत्तर-पूर्व में गाय और बछड़े की मूर्ति रखनी चाहिए.
मक्खन- जन्माष्टमी पर कान्हा के लिए मक्खन अवश्य लाएं. पूजा करते समय उन्हें माखन और मिश्री का भोग लगाएं.