Career
छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु वाक्-इन-इंटरव्यु 28 जनवरी से 01 फरवरी तक, देखें आवश्यक जानकारी


कोंडागांव : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत डी.एम.एफ से स्वीकृर्ति उपरांत चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी डेंटीस्ट/सर्जन, एनआरसी अटेण्डेट, डाटा इंट्री ऑपरेटर, स्टॉफ नर्स, ए.एन.एम. और डेली टेक्निशियन के रिक्त पदों हेतु वाक्-इन-इंटरव्यु 28 जनवरी से 01 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है।
RO-NO-12059/77
इन पदों हेतु इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेज के मूल एवं छायाप्रति तथा निर्धारित शुल्क के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव में विज्ञापन में निर्धारित समय-सारणी अनुसार प्रातः 11 बजे उपस्थित हो कर वाक्-इन-इंटरव्यु दे सकेंगे।
अभ्यर्थी विज्ञापन एवं भर्ती संबंधी सेवा शर्तों हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www.kondagaon.gov.in द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



Career
CG में खुलेंगे 76 नए आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ; सिर्फ रायपुर में ही 12 स्कूलों की शुरुआत, 1 जुलाई से होगा एडमिशन


रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल 76 नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के लिए तैयार हैं। इन नए स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। अकेले रायपुर जिले में ही 12 स्कूल खोले जा रहे हैं। इन नए स्कूलों के खुल जाने से प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी।
RO-NO-12059/77
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि सभी 76 नए स्कूलों को शुरू किए जाने को लेकर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया पिछले सालों में शुरू किए गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों को लेकर जनता का रुझान बढ़ा है।
मुख्यमंत्री के विधानसभावार भ्रमण एवं भेंट-मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में पेरेंट्स और बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग अपने इलाकों में करते रहे हैं। पेरेंट्स और बच्चों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने राज्य में 50 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा करने के साथ ही अपने ट्वीटर हैण्डल से भी इसकी जानकारी दी थी। विधानसभा क्षेत्रों के भेंट-मुलाकात के दौरान लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 26 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की मंशा और उनकी घोषणा के अनुरूप 76 नए स्कूल खोले जा रहे है।
रायपुर में यहां होंगे स्कूल
रायपुर में सर्वाधिक 12 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय और शुरू किए जा रहे हैं। ये स्कूल मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मंदिर-हासौद, समोदा, गोबरा-नावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़ियारी और बीरगांव में खुलेंगे।
दूसरे जिलों में यहां बनेंगे नए स्कूल
1.बिलासपुर – लाल बहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, अंबेडकर स्कूल और तिलकनगर।
2.कोरबा – पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पसान, कोरबी और बालको।
3.कोरिया – नवापारा पोड़ी, पिपरडांड बैकुण्ठपुर और केलहारी।
4.कोण्डागांव – मरदापाल, कोण्डागांव और कोनगुड़।
5.कांकेर – सरोना।
6.कबीरधाम – कचहरी पारा कवर्धा।
7.बलौदा बाजार – सरसींवा, सुहेला, भंटगांव, लवन।
8.रायगढ़ – कोड़ातराई।
9.राजनांदगांव – साल्हेवारा।
10.धमतरी – गोकुलपुर और चर्रा (कुरूद)।
11.बीजापुर – कुटरू और मद्देड़।
12.बालोद – नयापारा राजहरा, गुण्डरदेही, देवरीबंगला।
13.बस्तर – करन्दोला (भानपुरी), धरमपुरा, बकावण्ड एवं नानगुर।
14.बेमेतरा – सिंघौरी, साजा, थान खम्हरिया और देवारबीजा।
15.बलरामपुर – रामचंद्रपुर, डौरा एवं चलगली।
हिंदी माध्यम से पढ़ाई भी जारी रहेगी
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, इन विद्यालयों में हिन्दी माध्यम से पढ़ाई पहले की तरह जारी रहेगी। हिन्दी माध्यम के शिक्षकों का पहले से स्वीकृत सेटअप भी पहले की तरह बना रहेगा। हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु निश्चित संख्या निर्धारित नहीं की गई है। विद्यालय अपनी आवश्यकता एवं क्षमता अनुसार प्रवेश दे सकेंगे। विद्यालयों का संचालन आवश्यकतानुसार दो पालियों में किए जा सकेंगे। राज्य में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय भी संचालित है।


Career
छत्तीसगढ़ : रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में कल से शुरू होंगे ऑनलाइन सेमेस्टर एग्जाम


रायपुर : छत्तीसगढ़ के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के सेमेस्टर एग्जाम कल से शुरू होंगे। इन परीक्षाओं के लिए उत्तरपुस्तिका का वितरण आज से किया जा रहा है।
RO-NO-12059/77
बता दें कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन पैटर्न पर हो रही हैं, आज से इन परीक्षाओं के लिए संबंधित कॉलेजों से उत्तरपुस्तिका ले छात्र सकेंगे।


Career
छत्तीसगढ़ : PRSU से BA-LLB करने का सोच रहें छात्र ध्यान दे ; रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए कम की 20 सीटें


रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से BA-LLB करने की प्लानिंग करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। PRSU में BA-LLB की सीटें इस साल के सत्र से कम की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 20 सीटें कम करने का फैसला लिया है। अब विश्वविद्यालय में मात्र 60 सीटें रह जाएंगे, इन 60 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग होगी।
RO-NO-12059/77
गौरतलब है की, काउंसिल ऑफ इंडिया को PRSU ने कुछ महीने पहले इस मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सामने आया कि बिना बार काउंसिल को बताए यूनिवर्सिटी ने LLB की सीटें बढ़ा दी थी। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस साल BA-LLB की सीट की संख्या कम करने का फैसला लिया है।


-
Special News6 days ago
PM और राष्ट्रपति ने किया योगासन : CM भूपेश ने भी दिल्ली के CG सदन में किया योग ; माता कौशल्या के धाम से लेकर स्कूलों में मनाया गया योगा दिवस
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ : योग दिवस पर रायपुर जिला न्यायालय परिसर में “YOGA FOR HUMANITY” का हुआ आयोजन
-
क्राइम6 days ago
CG : भाजयुमो ने 2 महामंत्रियों को पार्टी से किया निष्कासित, भिलाई के रंजीत मर्डर केस में फरार है लोकेश पांडेय ; प्रवीण ने पुलिस वाले को मारा था चाकू
-
Career5 days ago
CG : कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर भिलाई में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ; बच्चों ने बढ़-चढ़ कर किया योग ; देखिए तस्वीरें
-
राजनीति7 days ago
भाजपा नेता ने अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद कार्यालय में चौकीदार की नौकरी देने की बात कहकर देश के युवाओ का अपमान किया ~ जावेद खान
-
राज्य एवं शहर7 days ago
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़ी ट्रेलर से जा टकराई कार ; 3 की मौके पर मौत, 2 घायल
-
Special News6 days ago
छत्तीसगढ़ : KTUJM के सामुदायिक रेडियो संवाद ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न स्थानों पर किया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
-
राज्य एवं शहर4 days ago
CG में 3 दिन बंद रहेंगी शराब बिक्री, होटल-रेस्टॉरेंट में भी बेचने की अनुमति नहीं, आबकारी विभाग ने जारी किए निर्देश ; जानिए कारण