क्राइम
क्या अब इंसान की जान की कीमत हैं? मध्यप्रदेश के शिवपुरी में वार्ड बॉय की लापरवाही ने ले ली Covid मरीज की जान, आरोप- ऑक्सीजन सिलेंडर हटाने से हुई मौत : देखे वीडियो


मृतक के बेटे दीपक शर्मा ने बताया कि सुबह हॉस्पिटल से फोन आया. वह दौड़ते हुए पहुंचा तो पिता का ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं था. मैंने डॉक्टर-नर्सों से बोला ऑक्सीजन लगा दीजिये, लेकिन उन्होंने नहीं लगाया.10-15 मिनट में पिता की मृत्यु हो गई.
देखिए विडियो :-
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में वार्ड बॉय की लापरवाही ने ले ली मरीज की जान, आरोप- ऑक्सीजन सिलेंडर हटाने से हुई मौत#virul #Shivpuri #MadhyaPradesh #covid pic.twitter.com/32NFpMTlHZ
— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) April 15, 2021
शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर हटाने से एक मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि वॉर्ड बॉय ने जानबूझकर उनके परिचित का ऑक्सीजन सिलेंडर हटाकर दूसरे मरीज को लगा दिया था. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. शख्स की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया.
मामला शिवपुरी जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू का है. यहां भर्ती एक मरीज सुरेंद्र शर्मा की आज सुबह मौत हो गई. जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. उनका इनका आरोप था कि कोविड आईसीयू में तैनात स्टाफ़ व डॉक्टरों ने रात को सुरेन्द्र शर्मा को जो आक्सीजन लगा हुआ था उसे हटा दिया था. मृतक के परिजनों की मांग थी कि कोविड-आईसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर आरोपी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके बाद ही वह मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए जाने देंगे.
मृतक के बेटे दीपक शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे तक वह पिता के साथ थे, अगले दिन सुबह अस्पताल से फोन आया. उन्होंने बताया कि 2-3 दिन से पापा की स्थिति अच्छी थी, वे ठीक से खाना खा रहे थे, पानी पी रहे थे. रात में किसी ने ऑक्सीजन हटा दी. वे तड़पते रहे. सुबह मेरे पास फोन आया. मैं दौड़ते हुए पहुंचा तो पिता का ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं था. मैंने डॉक्टर-नर्सों से बोला ऑक्सीजन लगा दीजिये, लेकिन उन्होंने नहीं लगाया.10-15 मिनट में पिता की मृत्यु हो गई.
मामला बिगड़ता देख मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक द्वारा तीन सदस्यी डॉक्टरों की एक जांच टीम का गठन किया गया है. यह टीम 48 घंटे में पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्जुन लाल शर्मा के मुताबिक जहां तक जिला चिकित्सालय का सवाल है, हमारे पास 76 ऑक्सीजन, 30 बेड की आईसीयू 13 एसएनएफयू मशीन है, जिसमें कल 4 का इस्तेमाल हुआ. शेष रिजर्व में रखे हैं. मरीज़ पहले से डायलिसिस करवा रहे थे और उनका हीमोग्लोबीन भी कम था. शीघ्र सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच पूरी की जाएगी. यदि किसी ने अपराध किया है तो दंड दिया जाएगा.



क्राइम
CG : रायपुर में इस इलाके में चली थी गोली, फायर करने वाला युवक के हाथ में ही फटा गया था देशी कट्टा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार


रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में देर रात गोली चलने और घायल के अपहरण की खबर सामने आने के बाद सनसनी फैल गई। घटना राजेंद्र नगर स्थित बसंत विहार कालोनी की है, जहां गोली की आवाज सुनकर स्थानीय रहवासी बाहर आये तो सभी कार सवार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने देखा कि कर सवार लोग घायल को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद SSP प्रशांत अग्रवाल समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुरे शहर में नाकेबंदी की गई। इसी बीच पुलिस को मरीन ड्राइव के पास लावारिस हालात में इंडिका कार मिली। कार के अंदर से पुलिस को सीट के नीचे एक जूता मिला साथ ही एक कटी हुई ऊंगली भी मिली। कुछ ही समय के बाद पुलिस को पता चला की गोली चलने से घायल हुआ व्यक्ति आंबेडकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा है।
पुलिस के आला अधिकारी जब अस्पताल पहुंचे और घायल से प्रारंभिक पूछताछ की तो उसने अपना नाम भूपेंद्र धुर्व बताया। भूपेंद्र ने बताया कि, उसके पास अवैध देशी कट्टा था उसके द्वारा चलाई गई गोली से ही वो खुद ही घायल हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को अस्पताल से हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है और इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है। बता दें कि भूपेंद्र धुर्व राजेन्द्र नगर थाना इलाके का पुराना निगरानी बदमाश है और कुछ वर्ष पूर्व आरंग में सरपंच को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास में वह जेल में बंद रहा चुका है।


क्राइम
छत्तीसगढ़ : भिलाई के इस नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ निगम ने लिया सख्त एक्शन, जल्द करेगा सील ; जानिए पूरा मामला


दुर्ग-भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भिलाई के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में 60 छात्राएं फ़ूड प्वाइजनिंग का शिकार हुई थी। इस ममले को गंभीरता के लेते हुए भिलाई नगर निगम ने कॉलेज प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया था। कॉलेज की तरफ से निगम के सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। जिसके बाद अब सख्ती दिखाते हुए नगर निगम कॉलेज को सील करने की तैयारी कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम रस्तोगी कॉलेज को अभी भी सील कर सकता है। निगम के नोटिस का कॉलेज प्रबंधन ने जवाब नहीं दिया। बता दें आवासीय प्रयोजन के लिए भवन अनुज्ञा ली गई थी। इसी पर कॉलेज अवैध रूप से संचालित हो रहा था। जिसके बाद नोटिस जारी कर निगम ने जवाब मांगा था। बताया गया कि जवाब देने दी गई 3 दिन की मियाद खत्म हो चुकी है। जिसके जवाब में अब नगर निगम बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है। बता दें 60 छात्राओं के फूड पॉइज़निंग के मामले के बाद से कॉलेज चर्चा में है।


क्राइम
छत्तीसगढ़ : रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में ईडी का छापा ; ज्वेलर्स और सीए के ठिकाने पर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय की टीम


रायपुर : छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड के बाद अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह से शुरू हुई है। बताया गया है कि की ईडी की टीम ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां रेड मारी है। इसके अलावा दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक CA के घर में दबिश दी है।
जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी। इन टीमों में दिल्ली के अफसर शामिल हैं। अब तक आई जानकारी के अनुसार रायपुर में टीम ने पगारिया ज्वेलर्स के यहां छापा मारा है। इसके अलावा राजधानी में कुछ अन्य जगहों पर भी टीम के रेड करने की खबर है।
वहीं दुर्ग में भी टीम ने नवकार ज्वेलर्स, CA कोठारी ब्रदर्स के यहां छापा मारा है। कुछ स्थानों पर भी टीम कार्रवाई कर रही है। राजनांदगांव के जसराज बैद ज्वेलर्स, नाकोड़ा टेक्सटाइल में भी छापे की कार्रवाई चल रही है। कुछ और जिलों में भी टीम के जाने की खबर है।
2 दिन पहले आयकर की टीम ने मारा था छापा
इसके 2 दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने छत्तीसगढ़ में दबिश दी थी। उनके निशाने पर स्टील और बिजली उद्योग से जुड़े कारोबारी समूह थे। आयकर विभाग की टीमें रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में 10 से अधिक घरों-प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर जांच की थी।
बताया गया था कि आयकर विभाग के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात सहित कई प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में पहुंची थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से फोन ले लिए। वहीं किसी को बाहर जाने अथवा बाहर से भीतर जाने से मना कर दिया गया। टीम में शामिल अफसर वहां दस्तावेजों आदि की तलाश की थी। हालांकि इस कार्रवाई में क्या निकलकर सामने आया ये अब तक पता नहीं चल सका है।


-
Special News7 days ago
आकर्षी कश्यप ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया खेल भावना ; पाक खिलाड़ी चोटिल हुर्ह तो दिलासा देते दिखी छत्तीसगढ़ की बेटी ; देखिए वीडियो
-
CORONA VIRUS6 days ago
CG Covid Update : 493 नए केस मिले, 631 हुए स्वस्थ, 4 संक्रमितो ने गवाई जान ; दुर्ग में सबसे ज्यादा नए मरीज मिले ; देखिए
-
दुखद7 days ago
बिग ब्रेकिंग : CG में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 3 झुलसे ; पामगढ़ में 23 भेड़ों की भी मौत
-
ज्योतिष3 days ago
राशिफल 10 अगस्त : कन्या समेत इन राशियों के लोग कलह से बचें, ये लोग पास रखें पीली वस्तु
-
Career5 days ago
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम से गूंजा मीडिया गुरुकुल ; आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन
-
ज्योतिष4 days ago
राशिफल 9 अगस्त : आज का दिन इन राशि वालों के लिए वरदान समान, जानिए मेष से लेकर मीन राशि का हाल
-
देश-विदेश6 days ago
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ; महामहिम द्रौपदी मुर्मू को दी बधाई, मोदी से कई मुद्दों पर की चर्चा
-
राजनीति4 days ago
बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने अरुण साव ; राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सौंपी जिम्मेदारी