Saturday, September 30, 2023

वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी छत्‍तीसगढ़ पुलिस में बनेंगी एएसआइ, वादा पूरा कर सीएम बघेल ने जारी किया नियुक्ति आदेश

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की बेटी वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव  छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक प्रशासन बनेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की बेटी वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव  छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उप निरीक्षक प्रशासन बनेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी यादव को नौकरी देकर अपना वादा पूरा किया। सीएम बघेल ने ज्ञानेश्वरी यादव के सहायक उप निरीक्षक नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आइडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता

बतादें कि नोएडा में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किग्रा वजन समूह में 78 किग्रा स्नेच व 98 किग्रा क्लिनजर्क कुल 176 किग्रा वजन उठाकर जूनियर-सीनियर समूह में गोल्ड मेडल जीता है। बल्कि पूरे कामनवेल्थ प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सबसे ज्यादा वजन उठाकर बेस्ट लिफ्टर आफ कामनवेल्थ की उपाधि से नवाजा गया।

पुरुष वर्ग में कामनवेल्थ गेम में जगदीश विश्वकर्मा 96 किग्रा वजन समूह में 149 किग्रा स्नेच व 198 किग्रा क्लिनजर्क कुल टोटल वजन 341 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया। जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष व जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि देश छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला राजनांदगांव व नगर के जय भवानी व्यायाम की शान दो अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ियों के नगर आगमन पर जिला भारोत्तोलन संघ जिला बाडी बिल्डिंग संघ, जय भावानी व्यायाम शाला परिवार व शहर के गणमान्य नागरिक द्वारा दिल्ली दरवाजा (सुभाष द्वार) से स्वागत किया गया।

 

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang