Sunday, December 10, 2023

Whatsapp ने लॉन्च किया खतरनाक फीचर, साइबर अपराधियों को मिल सकती है बड़ी मदद

 

Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी के ज्यादातर फीचर्स ऐसे होते हैं जो यूजर्स की प्राइवेसी को मेंटेन रखते हैं। इस बीच वॉट्सऐप ने एक ऐसा फीचर लॉन्च कर दिया है जिसका कई लोग गलत फायदा उठा सकते हैं। वॉट्सऐप का नया फीचर साइबर अपराधियों और आतंकियों के लिए भी मददगार हो सकता है। दरअसल अब वॉट्सऐप की तरफ से आईपी ऐड्रेस छुपाने वाला एक नया फीचर लॉन्च किया है।

Whatsapp की तरफ से यूजर्स के लिए “Protect IP address in Call” नाम का एक फीचर रिलीज किया है। यह फीचर का कई यूजर्स गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। अब Whatsapp के इस फीचर का कई देशों में कड़ा विरोध हो रहा है। फिलहाल अभी Whatsapp की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट फीचर की डिटेल में जानकारी देते हैं।

Whatsapp का खतरनाक फीचर लॉन्च

आपको बता दें कि अभी जब आप Whatsapp के जरिए आडियो या फिर वीडियो कॉल करते थे तो उस कॉल का आईपी ऐड्रेस आ जाता था। इससे उस कॉल को ट्रैक करना भी बेहद आसान रहता है लेकिन अब वॉट्सऐप ने एक बड़ा बदलाव कर दिया। वॉट्सऐप के “Protect IP address in Call” के जरिए अब यूजर्स आडियो-वीडियो कॉल के दौरान IP Address को हाइड कर सकते हैं। यानी अब Whatsapp का ट्रैक नहीं किया जा सकेगा।

वॉट्सऐप का खतरनाक फीचर लॉन्च

आपको बता दें कि अभी जब आप Whatsapp के जरिए आडियो या फिर वीडियो कॉल करते थे तो उस कॉल का आईपी ऐड्रेस आ जाता था। इससे उस कॉल को ट्रैक करना भी बेहद आसान रहता है लेकिन अब Whatsapp ने एक बड़ा बदलाव कर दिया। वॉट्सऐप के “Protect IP address in Call” के जरिए अब यूजर्स आडियो-वीडियो कॉल के दौरान IP Address को हाइड कर सकते हैं। यानी अब Whatsapp का ट्रैक नहीं किया जा सकेगा।

Whatsapp का यह फीचर है तो यूजफुल लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। वॉट्सऐप के इस फीचर से साइबर अपराध को बढ़ावा मिल सकता है। हैकर्स या फिर स्कैमर्स इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। जब से Whatsapp का यह फीचर आया है तब से कई देशों में इसका कड़ा विरोध हो रहा है। अगर किसी मामले में पुलिस को Whatsapp कॉल की लोकेशन जानना होगा तो अब पुलिस को Whatsapp की मदद मांगनी पड़ेगी।

Whatsapp का यह फीचर है तो यूजफुल लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। Whatsapp के इस फीचर से साइबर अपराध को बढ़ावा मिल सकता है। हैकर्स या फिर स्कैमर्स इसका गलत फायदा उठा सकते हैं। जब से  Whatsapp का यह फीचर आया है तब से कई देशों में इसका कड़ा विरोध हो रहा है। अगर किसी मामले में पुलिस को Whatsapp कॉल की लोकेशन जानना होगा तो अब पुलिस को Whatsapp की मदद मांगनी पड़ेगी।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang