Wednesday, September 27, 2023

कब रुकेगी कोरोना की तबाही? पिछले 24 घंटे में 3.45 लाख नए केस, 2621 मौतों से हड़कंप ; जानें राज्यों का हाल

National Desk : कोरोना वायरस के कहर से भारत का बुरा हाल हो गया है। कोरोना का कहर नए संक्रमितों और मौतों का हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 345,147 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, इस दौरान रिकॉर्ड 2621 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। लगातार आठ दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।

देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,549 हो गई है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,02,456 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,43,914 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 15.3 फीसदी है। इससे पहले गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के 3.32 लाख नए केस मिले थे और इसी दौरान करीब 2250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह से भारत ने दुनियाभर में कोरोना के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिका भी अब डेली केस के मामले में भारत से पीछे छूट गया है जो देश के लिए चिंता की बात है।

ठीक होने की दर साढ़े 83 फीसदी हुई :

कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.5 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,62,119 हो गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है।

आठ राज्यों में 77 फीसदी मौतें: 

देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 773 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 348, छत्तीसगढ़ में 219, यूपी में 196,  गुजरात 142, कर्नाटक में 190, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 74 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 2017 मौतें हुईं जो कुल 2620 मौतों का 76.98 फीसदी है।

60 फीसदी से अधिक नए संक्रमित केवल सात राज्यों में: 

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 66,836 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 28447, दिल्ली में 24331, कर्नाटक में 26962, केरल में 28447, राजस्थान में 15398 और छत्तीसगढ़ में 17397 नए कोरोना मरीज मिले। इन सात राज्यों का कुल संक्रमितों में 60.24 फीसदी का योगदान है।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang