चेन्नई में 74वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की उपस्थिति में तिरंगा फहराया गया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस पर जयपुर के सीएम हाउस में तिरंगा फहराया.
जयपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जामडोली के केशव विद्यापीठ में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
महाराष्ट्र में भी गणतंत्र दिवस को लेकर खूब धूम है. मुंबई में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुंबई में अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद रहे.
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
उन्होंने कहा, ” पीएम ने जो 5 संकल्प देश के सामने रखा है, उनपर चलते हुए एक नए राष्ट्र को बनाने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं. इसमें हम सभी अपना योगदान देंगे.”
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीआईजी बीएसएफ संजय गौड़ ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी आज खास अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
बिहार में राज्यपाल फागू चौहान ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
मिजोरम में मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आइजोल के मुख्यमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
केरल के कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में वाइस एडमिरल एमए हम्पिहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ शामिल हुए।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर के सर्किट हाउस में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।