Sunday, June 4, 2023

मंत्री कवासी लखमा को “वनवासी” शब्द में क्यों है आपत्ति : अजय चंद्राकार

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने अजय चंद्राकर ने ट्वीट करके कवासी लखमा पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा को “वनवासी” शब्द में क्यों आपत्ति है। कवासी लखमा आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड की मांग किसके इशारे या दबाव में करते हैं,इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। क्योंकि ये विभाजनकारी बातें हैं। आपको बता दें कि बीते शनिवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आदिवासी अनुसूचित जनजाति सम्मेलन में बयान देते हुए कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं है और उनके लिए अलग धर्मकोड बनना चाहिए। छत्तीसगढ़ में आदिवासी हिंदू है या नहीं इसको लेकर फिर विवाद बढ़ने लगा है। चुनाव से पहले कांग्रेस के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान से इस मुद्दे को लेकर सियासत गरमा गई है। कवासी लखमा ने अपने बयान में कहा है कि आदिवासी हिंदू नहीं है और इनके लिए अलग कोड की आवश्यकता है और इसके लिए वे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलकर समाज की तरफ से यह मांग रखेंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang