जशपुर: जिले में पति के हिस्से की शराब को चट करने वाली एक महिला की उसके पति ने डंडे से जमकर पिटाई कर दी. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पति आदर्श एक्का को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि, एक साथ शराब का सेवन करने के शौकीन इस दम्पति के बीच अक्सर अधिक शराब पी लेने की बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था. बीती रात भी मृतिका ललिता एक्का ने जब पति के हिस्से की शराब गटक ली तो गुस्से में पति ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी. इस महिला को गंभीर हालत में जशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जशपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आदर्श एक्का को गिरफ्तार कर लिया है.