‘पठान’ में सलमान सिर्फ ब्लिंक एंड मिस रोल में नहीं दिखेंगे. बकायादा उनका 15-20 मिनट का स्क्रीनटाइम होगा. YRF ने उनके करियर का सबसे धांसू एंट्री सीक्वेंस प्लैन किया है. क्योंकि उन्हीं की वजह से YRF का स्पाई यूनिवर्स शुरू हुआ है. मार्वल के ‘आयरमैन’ की तरह. कुछ ही दिनों पहले यशराज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स का लोगो रिलीज़ किया है. सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रौशन इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं. ‘पठान’ में सलमान खान हेलिकॉप्टर से एंट्री लेने वाले हैं. शाहरुख खान के किरदार पठान को रशियन आर्मी से बचाने के लिए. इसके अलावा वो फिल्म के क्लाइमैक्स सीक्वेंस में भी नज़र आने वाले हैं. ‘पठान’ में सलमान का अधिकतर हिस्सा एक्शन सीक्वेंस से पटा हुआ है.
‘पठान’ के बाद सलमान खान ‘टाइगर 3’ में अविनाश उर्फ टाइगर का किरदार फुल फ्लेज्ड तरीके से निभाते नज़र आएंगे. ‘टाइगर 3’ में शाहरुख का कैमियो होगा. जिसकी शूटिंग होनी अभी बाकी है. ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में उतरने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दिखाई देने वाले हैं.पहला गाना ‘बेशरम रंग’ जैसे ही दर्शकों के सामने आया बवाल मच गया। लोगों को दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पहन बोल्ड पोज देने पर सख्त ऐतराज है। ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. जबकि ‘टाइगर 3’ दीवाली के मौके पर यानी 10 या 11 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में उतरने वाली है.