Saturday, September 30, 2023

संसद-विधानसभा में महिलाओं को मिलेगा उचित प्रतिनिधित्व’ : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है. अब संसद के विशेष सत्र से पहले महिला आरक्षण बिल को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा संसद और राज्य विधानसभाओं में पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलेगा. यदि महिलाओं को आरक्षण जल्दी मिल गया तो भारत 2047 से पहले ही विश्व शक्ति बन जाएगा.

‘महिलाओं को मिलेगा उचित प्रतिनिधित्व’

उपराष्ट्रपति राजस्थान के जयपुर में महारानी महाविद्यालय की छात्राओं के साथ “राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भागीदारी” विषय पर संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब महिलाओं को संवैधानिक संशोधन के जरिए संसद और विधानसभाओं में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा

छात्राओं के दिए मंत्र

छात्राओं के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “अपने निर्णय स्वयं लें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें. पुरुषों की नकल मत कीजिए, वे आपसे श्रेष्ठ नहीं हैं, अपने आपको मौलिक रखें.” उपराष्ट्रपति ने छात्राओं को तीन मंत्र भी दिए- ”पहला, कभी टेंशन मत लें, टेंशन लेने से कुछ नहीं होता. दूसरा, असफलता से कभी मत डरो और तीसरा ये कि आपके दिमाग में कोई अच्छा विचार आए तो उसे केवल दिमाग में मत रखे रखिए बल्कि जमीन पर लागू करिए.”

उपराष्ट्रपति ने कही बड़ी बात

उपराष्ट्रपति ने युवाओं से अति प्रतिस्पर्धा में ना पड़ने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपनी रुचि के अनुसार करियर का चुनाव करना चाहिए. महिला शिक्षा पर बल देते हुए धनखड़ ने कहा कि लड़के को पढ़ाने से एक परिवार ही तरक्की करता है, लेकिन यदि हम एक लड़की को पढ़ाते हैं तो कई परिवार शिक्षित होते हैं. उन्होंने ये भी कहा, ”मेरे जीवन में ताकत हैं- मेरी नानी, दादी, मेरी मां और मेरी धर्मपत्नी. पांच दशक के सार्वजनिक जीवन मे अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन ये महिलाएं मेरे पीछे चट्टान के समान अडिग खड़ी रहीं.”

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang