लंदन 24 जनवरी 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका में टी20 ट्रॉई सीरीज (T20 Tri Series) खेल रही है. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में ही अगले महीने से महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. मेजबान साउथ अफ्रीका के अलावा त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम वेस्टइंडीज है.भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार रात ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 56 रन से रौंद दिया। इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर खड़ा किया।
स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर 10 चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 74 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे 56 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा यास्तिका भाटिया ने 23 गेंदों पर 18 और हरलीन देओल ने 11 गेंदों पर 12 रन का योगदान दिया. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की शतकीय साझेदारी की.कैरेबियाई टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।
टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी थी. भारतीय टीम ने 27 रन से जीत हासिल की थी. सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हराया था।