Friday, April 19, 2024

विश्व सिंधी सेवा संगम युवा विंग के द्वारा एक समाजिक प्रोत्सहन कार्यकम ,उडान

रायपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम युवा विंग के द्वारा एक समाजिक प्रोत्सहन कार्यकम ““उडान -सम्मान सिंधी समाज के होनहारों का …” का आयोजन ‘कल दिनांक 28 मई 2023, दिन रविवार को किया जा रहा है, इस इवेंट का समय 3 बजे से 6 बजे तक रखा गया है। अभी हाल ही में सीबीएसई / आईसीएसई बोर्ड एवं10 वीं,12 वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम निकल आई है, सिंधी समाज के उन स्टूडेंट को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाएगा जिनका 80 प्रसेंट से ऊपर मेरिट लिस्ट में परीक्षा परिणाम निकला है। कुल 50 स्टूडेंट को सम्मानित करने का लिस्ट तैयार कर लिया गया है| समाजिक संस्था “विश्व सिंधी सेवा संगम’ के छत्तीसगढ़ राज्य प्रेसीडेंट एवं युवा विंग श्री विशाल राजानी जी ने हमें बताया कि इस इवेंट में सिंधी समाज के प्रमुखजन भी उपस्थि रहेंगे जो शहर के हॉटल बेबीलान इन जो नियर फाफाडीह चौक, जेल रोड, रायपुर (छग)) में स्थित है यहां रंगारंग एवं धमाकेदार कार्यकम की प्रस्तुति होगी। सिंधी समाज के प्रेरणास्त्रोत युधिष्ठिर लाल जी, मुख्य अतिथि श्री राम गिड़लानी जी – अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी , अध्यकता – श्रीचंद सुन्दरानी जी, विशेष अतिथि श्री अमर परवानी जी आदि समाज सेवी उपस्थित रहेंगे। स्टुडेंट को सम्मान के साथ-साथ खुद के लाईफ स्टाईल को संयमित एवं नियंत्रित कैसे करें? एवं अपने भावी जीवन में प्रगतिशील व सफल बने रहने के लिए 3 मोटिवेशन स्पीकर भी अपना गाईडलाईन देने हेतु संबोधित करेंगें | इसमें मुख्य वक्‍ता भारत शिक्षा रत्न, कैरियर काउंसलर एवं एडवाइजर डॉ. जवाहर सुरीसेट्टी जी, कलिंगा यूनिवर्सिटी के उप कुलसासिव डॉ संदीप गांधी जी , वर्ल्ड रिकार्ड होलल्‍्डर, नेशनल मोटिवेशनल स्पीकर एवं माइंड ट्रेनर, आकाशवानी व दुरदर्शन एक्सपर्ट स्पीकर मि. अल्कशेन्द्र मोगरे जी एवं सेलीब्रीटी वेलनेस कोच, बिजनेस आईडिया एवं हाई थिकिंग कोच मि. असीम सेहगल जी भी अपने जोरदार एवं बुलंद हौसलों से आडियंस का मनोबल मजबूत एवं प्रोत्साहित करेंगे। इस इवेंट का संचालन श्री राहुल ख़ूबचंदनी जी एव छत्तीसगढ़ के विख्यात इवेंट मनैजर श्री अनिल जोतसिंघानी जी मैनेज करेंगे।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang