Saturday, April 20, 2024

Xiaomi Diwali Sale: 5G स्मार्टफोन पर सबसे धांसू डील, मिल रहा 17500 रुपये का डिस्काउंट

Xiaomi Diwali Sale: Xiaomi की दिवाली सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है। सेल शुरू होने से पहले कंपनी की वेबसाइट पर अर्ली दिवाली डील्स (Early Diwali Deals) लाइव हो चुकी हैं। इसमें यूजर्स बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट्स के साथ शाओमी और रेडमी के फोन खरीद सकते हैं।

दिवाली सेल की खास बात है कि इसमें आप प्रीमियम स्मार्टफोन- Xiaomi 12 Pro 5G को 17,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। शाओमी का यह फोन इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुआ था। यह दो वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में आता है।

इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 62,999 रुपये है। वहीं, इसका 12जीबी रैम वाला वेरिएंट 66,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। ऑफर के तहत कंपनी सभी बैंक के कार्ड पर 8 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक के कार्ड्स पर 9,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इन दोनों डील को मिला कर फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 17,500 रुपये का हो जाता है।

शाओमी 12 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

शाओमी अपने इस फ्लैगशिप फोन में 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.73 इंच का QHD+ E5 LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। HDR10+ और डॉल्बी विजन से लैस इस फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी मिलेगा।

12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले शाओमी 12 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर लगा है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

फोन अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसमें दी गई बैटरी 4600mAh की है, जो 120 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट की वायरलेस रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

spot_img

AAJ TAK LIVE

ABP LIVE

ZEE NEWS LIVE

अन्य खबरे
Advertisements
यह भी पढ़े
Live Scores
Rashifal
Panchang