Tech Gyan
Xiaomi Mi 10i आज होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे 108MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे धांसू फीचर, 30000 रुपए तक होगी कीमत


RO-NO-12027/80
Tech Desk : शाओमी का जबरदस्त फ़ोन Xiaomi Mi 10i आज यानी 5 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह Mi 10 सीरीज का तीसरा फोन है। इस सीरीज के दो फोन Mi 10 और Mi 10T पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। इन तीनों फोन में 108 मेगापिक्शल कैमरा सेटअप है। Xiaomi Mi 10i का लॉन्च आज दोपहर 12 बजे होगा। लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी की साइट और इसके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी।

Mi 10i को कंपनी ने Pacific Sunrise और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में टीज किया है। लुक्स की बात करें तो ये फ़ोन रेडमी नोट 9 प्रो 5 जी जैसा दिखता है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि फोन को भारतीय बाजार के लिए कस्टमाइज किया गया है. जहां ‘10i’ में ‘i’ इंडिया के लिए है। Xiaomi India के हेड मनु कुमार जैन ने Mi 10i कंफर्म किया है कि Mi 10i की कीमत देश में 30,000 रुपये के अंदर होगी।

Xiaomi ने इस फ़ोन की लॉन्चिंग के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा है कि ये इस दशक का कंपनी का पहला फ़ोन है।
Brace yourselves for the FIRST product launch of the decade! #ThePerfect10🤩
🎯 10 Questions
📱 10 #Mi10i
😎 10 Winners
⌛ All-day long contest!Join us on 5th January at 12 noon! RT with #IloveMi if you're participating. pic.twitter.com/sbE0Ldhqbb
— Mi India #Mi10i is Here! (@XiaomiIndia) January 4, 2021
Mi 10i के संभावित स्पेसिफिकेशन
इसफोन में Octa-Core Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में ब्रांड न्यू 108MP कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन एंड्रायड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ Xiaomi के MIUI 12.5 सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में Adreno 619 GPU का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 120° फील्ड ऑफ व्यू, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रों लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। Mi 10i की बैटरी की बात करें तो फोन में 4,820mAh बैटरी सपोर्ट मिलेगा, जो 33W फास्ट चार्जर के साथ आएगा।



Tech Gyan
मात्र 13 रूपए प्रतिदिन में 365 दिन मिलेगा 100Mbps की तेज तर्रार इंटरनेट स्पीड, ये है 5 सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान ; देखिए लिस्ट


Tech Desk : भारत में कई सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा पेश की जाने वाले सबसे आम ब्रॉडबैंड प्लान्स में से एक 100 Mbps प्लान है। 100 Mbps प्लान न केवल हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं बल्कि उचित प्राइस टैग पर भी उपलब्ध हैं। चाहे वह ऑनलाइन स्टडी या वर्क फ्रोम होम या गेमिंग या एंटरटेनमेंट के लिए हो, 100 Mbps की प्लान आपकी सभी आवश्यकताओं के अनुरूप है। हमने आपकी सुविधा के लिए एक्साइटल, एयरटेल, जियो, एसीटी और बीएसएनएल द्वारा पेश किए गए 100 Mbps प्लान की लिस्ट तैयार की है, जो एक किफायती प्राइस टैग के साथ आते हैं।
RO-NO-12027/80
1. Excitel का 100 Mbps प्लान
भारत में बढ़ते ब्रांडों में से एक, एक्साइटेल निर्बाध और बेहतरीन परफॉर्मेंस की पेशकश करने के लिए यूरोपीय तकनीक का उपयोग करता है। यूजर की सुविधा को पूरा करने के लिए एक्सीटेल का 100 Mbps प्लान अलग-अलग प्राइस टैग और अवधि में आता है। एक्साइटल का फाइबर फर्स्ट यूजर्स को 100 Mbps प्लान एक महीने के लिए 699 रुपये में मुहैया कराता है। यूजर्स 3 महीने, 4 महीने, 6 महीने, 9 महीने और 12 महीने के लिए प्लान को क्रमशः 565 रुपये, 508 रुपये, 490 रुपये, 424 रुपये और 399 रुपये में भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, 9 महीने का प्लान केवल नए ग्राहकों के लिए सेवा के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, एक्सेल के प्लान वास्तव में अनलिमिटेड हैं और कोई FUP डेटा सीमा नहीं लगाई जाती है।

2. Airtel का स्टैंडर्ड पैक
एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर 1 Gbps तक हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान कर सकता है, हालांकि, टेल्को प्रभावी इंटरनेट स्पीड के साथ कुछ तुलनात्मक रूप से किफायती प्लान पेश करता है। यूजर ‘स्टैंडर्ड’ पैक तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं जो टैक्स को छोड़कर 799 रुपये की मासिक लागत पर 100 Mbps इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 3.3TB या 3300GB मासिक फेयर-यूज-पॉलिसी (FUP) डेटा मिलता है।
3. JioFiber का 100 Mbps प्लान
भारत में सबसे विश्वसनीय सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक, JioFiber 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 699 रुपये की कीमत पर 100 Mbps इंटरनेट स्पीड डेटा प्लान प्रदान करता है। इस प्लान की FUP लिमिट 3300GB या 3.3TB है। यूजर्स को इस प्लान के साथ 100 Mbps की सिमेट्रिकल अपलोड और डाउनलोड स्पीड का एक्सेस मिलता है।
4. ACT का 100 Mbps प्लान
बेंगलुरु बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर रैपिड प्लस नाम का 100 Mbps अनलिमिटेड डेटा प्लान प्रदान करता है। यूजर 985 रुपये की मासिक लागत पर प्रोवाइडर से रैपिड प्लस पैक प्राप्त कर सकते हैं। पैक की FUP डेटा लिमिट 1000GB है, जिसके बाद इंटरनेट स्पीड 512 Kbps की स्पीड से काम करता है। यूजर इस पैक के साथ कुछ ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म और विभिन्न एड-ऑन का फ्री ट्रायल भी प्राप्त कर सकते हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह प्लान बेंगलुरु शहर के लिए है, और यह पूरे देश में अलग हो सकता है।
5. BSNL का 100 Mbps प्लान
भारत फाइबर ब्रॉडबैंड के तहत राज्य के स्वामित्व वाली टेल्को बीएसएनएल अपने उन यूजर्स के लिए रोमांचक प्लान्स प्रदान करता है जो 100 Mbps इंटरनेट स्पीड का विकल्प चुनना चाहते हैं। बीएसएनएल दो 100 Mbps प्लान पेश करता है, जिसका नाम है, सुपरस्टार प्रीमियम -1 और फाइबर वैल्यू प्लान। सुपरस्टार प्रीमियम -1 और फाइबर वैल्यू प्लान क्रमशः 749 रुपये और 799 रुपये प्रति माह की कीमत पर 100 Mbps इंटरनेट की स्पीड प्रदान करते हैं। सुपरस्टार प्रीमियम-1 प्लान में FUP डेटा लिमिट 1000GB है जबकि फाइबर वैल्यू प्लान पर 3300GB है। यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि पैक की कीमत में जीएसटी भी जुड़ेगा और ग्राहक 9,588 रुपये में वार्षिक 100 Mbps पैक भी प्राप्त कर सकते हैं।


Tech Gyan
भारत में आज OnePlus करेगा बड़ा धमाका! आ रहे हैं सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन, आज है लॉन्चिंग ; जानिए खूबियां और कीमत


Tech Desk, CNT : वनप्लस का 2022 का दूसरा बड़ा लॉन्च इवेंट, ‘मोर पावर टू यू’ आज होने वाला है। इस इवेंट में दो नए स्मार्टफोन और एक नया TWS दस्तक देने वाला है। OnePlus आज 28 अप्रैल को OnePlus 10R और Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन और एक नई नॉर्ड सीरीज़ ईयरबड्स, नॉर्ड बड्स के साथ लॉन्च कर रहा है। OnePlus 10R भारत में 29 मार्च को लॉन्च हुए अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro जैसा दिखता है, जबकि Nord CE 2 Lite इस साल फरवरी में लॉन्च किए गए Nord CE 2 का ही विस्तार है।
RO-NO-12027/80
दोनों 5G फोन हैं, जिसमें Nord CE 2 Lite वनप्लस का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। OnePlus 10R, Nord CE 2 Lite और Nord Buds आज Amazon, कंपनी की वेबसाइट और इसके ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से लाइव होंगे। लॉन्च इवेंट OnePlus के सोशल मीडिया चैनलों और YouTube के माध्यम से शाम 7:00 बजे IST पर स्ट्रीम होगा।

OnePlus Nord CE 2 Lite की संभावित कीमत
लीक के मुताबिक नॉर्ड सीई 2 लाइट 6GB+128GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है। दूसरी ओर, टिपस्टर योगेश बरार का कहना है कि 6GB मॉडल की कीमत 17,999 रुपये और 8GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये होगी। अब ये तो लॉन्च के बाद ही कन्फर्म होगा की इस फोन की कीमत कितनी होगी। नॉर्ड सीई 2 लाइट ब्लैक और जेड फॉग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
OnePlus 10R की संभावित कीमत
योगेश बरार ने OnePlus 10R की संभावित कीमत का भी खुलासा किया है। 80W चार्जिंग सपोर्ट वाले 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये हो सकती है जबकि 150W चार्जिंग के साथ आने वाले 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये होने का अनुमान है। यह डिवाइस आर्कटिक ग्लो, ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Nord Buds की संभावित कीमत
नॉर्ड बड्स स्वेट और वेट प्रूफ डिजाइन के साथ 12.4mm ड्राइवर्स के साथ आएंगे। यह ₹1,999 की एक्सपेक्टेड कीमत के साथ एक बजट सेगमेंट ईयरबड्स में आ रहा है।
Oneplus Nord CE 2 Lite 5G में ये होगा खास
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W का चार्जर दिया जाएगा। Nord CE 2 Lite में 8GB तक रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इंटरनल मेमोरी 128GB के आसपास हो सकती है। यह Android 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मैक्रो व डेप्थ सेंसर दिए जाएंगे। इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
OnePlus 10R की खासियत
यह कंपनी के 10 Pro स्मार्टफोन का टोन्ड वर्जन है। OnePlus 10R में 150W फास्ट चार्जर के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 मैक्स प्रोसेसर होगा, जो किसी भी OnePlus डिवाइस में पहला होगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी होगी। कंपनी का दावा है कि नई चार्जिंग तकनीक बैटरी को 1 से 100% तक 17 मिनट में चार्ज कर देगी।


Tech Gyan
भारत की डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक : 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद, 54 और ऐप अब बैन, नए प्रतिबंध में चीनी ऐप्स भी शामिल


भारत सरकार ने 54 और मोबाइल ऐप्स (Mobile App) पर बैन लगा दिया है. नए प्रतिबंध में चीनी ऐप्स (Chinese Apps) भी शामिल हैं. ये प्रतिबंध भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरे का हवाला देते हुए लगाए गए हैं
RO-NO-12027/80
नई दिल्ली : नए प्रतिबंध में पहले प्रतिबंधित ऐप्स भी शामिल हैं, लेकिन क्लोन के रूप में फिर से सामने आए हैं. 2020 के बाद से कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद 2022 में सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए ऐप्स का यह पहला लॉट है. ईटी नाउ की रिपोर्ट के हवाले से न्यूज18 ने कहा कि सरकार द्वारा 50 और ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. आईटी कानून की धारा 69ए के तहत इन ऐप को प्रतिबंधित किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गरेना फ्री फायर नामक एक लोकप्रिय स्मार्टफोन गेम पहले गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से गायब हो गया था और ऐसा लगता है कि यह गेम भारत में प्रतिबंधित ऐप्स की नई सूची में शामिल हो सकता है.
प्रतिबंधित ऐप के क्लोन पर लगा बैन
हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित ऐप्स की नई सूची में ज्यादातर उन ऐप्स के क्लोन शामिल हैं, जो 2020 से भारत में पहले से ही प्रतिबंधित थे. 50 और प्रतिबंधित ऐप्स के साथ, कुल ऐप्स की सूची जो भारत द्वारा प्रतिबंधित है 320 के करीब पहुंच सकता है.
भारत में पहले से ये ऐप हैं प्रतिबंधित
भारत सरकार ने इससे पहले टिकटॉक और पबजी मोबाइल समेत कई लोकप्रिय ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. जबकि PUBG मोबाइल ने किसी तरह भारत में वापसी की, क्राफ्टन ने एक नया कार्यालय स्थापित किया और अपने चीनी भागीदारों के साथ संबंध तोड़ लिया, टिकटोक (TikTok) इतना भाग्यशाली नहीं रहा है और देश में प्रतिबंधित है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिबंधित ऐप्स की नई सूची में कुछ चीनी सहित क्लोन ऐप शामिल हैं.
साल 2020 में सबसे पहले 59 ऐप हुआ बैन
साल 2020 में लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर था तब सबसे पहले टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन की गाज गिरी थी. भारत ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट, हेलो, लाइकी, वी चैट, ब्यूटी प्लस जैसे लोकप्रिय ऐप्स पर बैन लगाया था. इसके बाद सरकार ने 47 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया जिसमें से ज्यादातर या तो पहले से प्रतिबंधित ऐप्स के क्लोन थे या फिर उनसे मिलते-जुलते थे.
इसके बाद सितंबर 2022 में भारत ने 118 और मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया जिसमें लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी भी शामिल था. पबजी के अलावा अलावा लिविक, वीचैट वर्क, वीचैट रीडिंग, कैरम फ्रेंड्स, कैमकार्ड जैसे ऐप्स पर बैन लगा


-
आस्था5 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में 20 थाना प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर ; देखिए लिस्ट
-
राजनीति5 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
क्राइम4 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
क्राइम4 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
-
Special News2 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
Special News5 days ago
छत्तीसगढ़ : Dial 112 की टीम ने बचाई एक और जान : बिलासपुर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment6 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में चैरिटी शो में बॉलीवुड सिंगर लकी अली ने किया परफॉर्म, रकम से बनेंगे क्लासरूम ; राजकीय गमछा से हुआ स्वागत