देश-विदेश
नागालैंड के मंत्री व BJP प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना अलांग का वीडियो वायरल : “छोटी आंखों के होते हैं बड़े फायदे…” ; इनकी बात सुन मुस्कुरा उठेंगे आप : देखिए वीडियो


Viral Video Desk, CNT : पूर्वोत्तर के लोगों की छोटी आंखों का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है। लेकिन नागालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग ने छोटी आंखों को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि इसे सुनकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे। अलांग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तेमजेन इमना छोटी आंख होने के फायदे बता रहे हैं। इस दौरान उन्हें सुनने वाले जमकर तालियां भी बजा रहे हैं। इमना अलांग नागालैंड भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की जमकर तारीफ हो रही है। आजतक के पत्रकार शुभांकर मिश्रा ने ये वीडियो साझा किया हैं।
देखिए वायरल वीडियो :
लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आँख छोटी होती है। पर छोटी आँख होने के फायदे भी हैं…
सुनिए नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष तेमजेन इमना अलॉन्ग को। #Nagaland #BJP #temjenimnaalong pic.twitter.com/34XZ1aMxVa
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 8, 2022
हम नींद भी पूरी कर लेते हैं
भाजपा नेता तेमजेन इमना अलांग किसी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर वालों की आंखें बहुत छोटी होती हैं। लेकिन छोटी आंखें होने के बावजूद हम सबकुछ साफ-साफ देख लेते हैं। इसके बाद वह कहते हैं कि आंखों के छोटा होने से इसमें बहुत ज्यादा गंदगी भी नहीं जाती है। तेमजेन यहीं नहीं रुकते, वह कहते हैं सिर्फ इतना ही नहीं, आंखें छोटी होने के चलते जब कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चल रहा होता है तो हम मंच पर सो भी जाते हैं और नींद पूरी कर लेते हैं।
नॉर्थईस्ट की आवाज पहुंचाने के लिए शुक्रिया
सोशल मीडिया तेमजेन इमना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। असम के राष्ट्रपति हेमंत बिस्वा सरमा ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मेरे भाई इमना अलांग पूरी फॉर्म में हैं। इसके बाद इमना अलांग ने भी उन्हें जवाब दिया है। इसके अलावा उन्होंने पत्रकार का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया था। इमना ने लिखा कि नॉर्थईस्ट की आवाज को लोगों तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया।



देश-विदेश
Rain Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश : देखिए


रायपुर : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. अगले 48 घंटे के लिए 17 से अधिक जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश के चलते पहले ही राज्य सभी प्रमुख नदियां उफान पर है. कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. अब अगले 48 घंटे तक बारिश हालत और बिगड़ सकती है.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी
शनिवार को सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत आस-पास के जिलों में बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश के बाद रायपुर मौसम विभाग ने बिलासपुर संभाग के सभी जिलों और उससे लगे आस-पास के जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों के लिए अगले 48 घंटे तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इस अलर्ट के साथ अगले दो दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
रायपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के रायगढ़, जांजगीर, बलोदा बाजार, महासमुंद जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. ये सभी रेड अलर्ट के जिले हैं. इसके अलावा अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसमें राज्य के बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग और धमतरी इसके अलावा उससे लगे हुए जिलों मे एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है.
बेमेतरा में गर्भवती महिला को नदी पार कराने के लिए खाट को बनाया नाव
दुर्ग संभाग में लगातार हो रही तेज बारिश से कई नदियां उफान पर है. संभाग के बेमेतरा जिला में ब्लॉक मुख्यालय का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. शिवनाथ, सुरही और हाफ नदी उफान पर है. साजा ब्लॉक में सुरही नदी में उफान के कारण कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं. इलाके की एक गर्भवती महिला को नदी पार कराने के लिए खाट में टायर का टिव बांधकर उफने नदी से पार कराया गया. गांव के पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी थी.


राज्य एवं शहर
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव


रायपुर : छत्तीसगढ़ में जगदलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-30 पर शुक्रवार सुबह-सुबह बस और कार के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर दोनों भाग निकले। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार के पार्ट्स गैस कटर से काट कर मृतकों के शव को बाहर निकालना पड़ा है। मामला जगदलपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, रायपुर से जगदलपुर के लिए 3-4 बजे यात्री बस निकली थी। बस आसान से करीब एक किमी दूर मेटावाड़ा पुल के पास तड़के करीब 3-41 बजे पहुंची थी, तभी सामने से आ रही कार को उसने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसे में बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। बस में सवार लोगों ने पुलिस को जानकारी दी तो थोड़ी देर के बाद जवान मौके पर पहुंचे।
हादसे में जगदलपुर शहर के 4 और सुकमा के एक युवक ने हादसे में दम तोड़ा है। इन शहरों में मातम पसरा हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पुलिस के अधिकारियों ने भी सभी को श्रद्धांजलि दी है। जवान अभिषेक सेठिया के अलावा इस हादसे में उनके साथी दिनेश सेठिया, गौतम गाइन, सचिन सेठिया और सुकमा के शाकिब खान की मौत हुई है। सभी का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
हादसे में जगदलपुर शहर के 4 और सुकमा के एक युवक ने हादसे में दम तोड़ा है। इन शहरों में मातम पसरा हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पुलिस के अधिकारियों ने भी सभी को श्रद्धांजलि दी है। जवान अभिषेक सेठिया के अलावा इस हादसे में उनके साथी दिनेश सेठिया, गौतम गाइन, सचिन सेठिया और सुकमा के शाकिब खान की मौत हुई है। सभी का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम चल रहा है। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।


CORONA VIRUS
भारत में कोरोना केसों में 25% उछाल, 24 घंटे में 15,754 मामले, इतने लोगों की हुई मौत… ; छत्तीसगढ़ में 319 नए मरीज और 1 मौत


नई दिल्ली, रायपुर : देश में कोरोना के मामलों में 25 प्रतिशत का उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 15,754 केस सामने आए. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 101, 830 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15, 220 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 43, 685, 535 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 527,253 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 31,52,882 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 2,09,27,32,604 वैक्सीनेशन हो चुका है.
छत्तीसगढ़ में 319 नए मामले

दिल्ली में कोराना संक्रमण एक बार फिर चिंता का कारण बन रहा है
देश की राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1964 नए मामले दर्ज किए गए जबकि आठ लोगों की जान इसके संक्रमण के कारण गई. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.42 प्रतिशत है जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 6826 है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कल की तुलना में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ी है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,652 नए मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.92 फीसदी थी. कल कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में आठ लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. दिल्ली में मंगलवार को करोना के 917 मामले दर्ज हुए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी था जबकि तीन लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई थी.
महाराष्ट्र में 2246 नए केस
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 2246 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और छह संक्रमितों की जान चली गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में वायरस के कुल मामले 80,78,411 हो गए हैं जबकि 1,48,186 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में बुधवार को कोविड के 1800 मामले मिले थे और छह मरीजों की जान गई थी. मुंबई में बृहस्पतिवार को 1201 मामले दर्ज किए गए हैं और दो लोगों की जान गई है.


-
राज्य एवं शहर3 days ago
CG : दुर्ग में शिवनाथ नदी खतरे के निशान से 15 फीट ऊपर, कई गांव डूबे, शहर में भी घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू ; 4 साल पहले बना पुल धंसा : देखिए वीडियो
-
बॉलीवुड तड़का - Entertainment1 day ago
MMS Scandal : एमएमएस लीक कांड पर कच्चा बादाम फेम अंजली अरोरा की तीखी प्रतिक्रिया, अभद्र भाषा इस्तेमाल करते हुए कह डाली ये बात : देखिए वीडियो
-
क्राइम1 day ago
कुम्हारी में ट्रक ने 14 वर्षीय छात्रा को कुचला, मौत ; ग्रामीणों के चक्काजाम के चलते रायपुर से भिलाई NH पर 10 घंटों से ज्यादा रहा महा जाम ; देखिए वीडियो
-
क्राइम3 days ago
CG में हाईप्रोफाइल Sex रैकेट का खुलासा, व्हाट्सएप के जरिए होता था डील, 3 युवक व 3 युवतियां अपत्तिजनक हालत मे गिरफ्तार
-
क्राइम2 days ago
छत्तीसगढ़ : भिलाई कैंप के 6 दोस्त का कार एक्सीडेंट ; पिकनिक मनाने गए थे, लौटते समय पलट गई कार, एक की मौत, 2 गंभीर
-
राज्य एवं शहर21 hours ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर-जगदलपुर NH पर बस-कार की जबरदस्त टक्कर : 5 युवकों की मौत, गैस कटर के मदद से निकाले गए शव
-
देश-विदेश5 days ago
लाल किले के प्राचीर से PM ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : अपने संबोधन मे महिलाओं के किस दर्द को पीएम मोदी ने किया महसूस…? ; जय जवान से जय अनुसंधान तक, 5 प्रण और 5G का जिक्र, जानें PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-
क्राइम3 days ago
CG क्राइम न्यूज : घर में घुसकर 17 साल की लड़की से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चाकू के नोक पर दिया था वारदात को अंजाम