क्राइम
ऑर्डर कैंसिल करने से भड़क गया जोमैटो का डिलिवरी ब्वॉय, लड़की के चेहरे पर जड़ दिया मुक्का; देखें VIDEO


Social Media Desk : जिंदगी में समय कम होने की वजह से ऑनलाइन फूड डिलिवरी का चलन काफी बढ़ गया है। लोगों के घर पर कुछ ही मिनटों में उनका पसंदीदा खाना भी आ जाता है, लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जोकि हैरान करते हैं। बेंगलुरु में एक युवती ने आरोप लगाया है कि ऑर्डर कैंसिल करने से जोमैटो ब्वॉय भड़क गया और उसने चेहरे पर मुक्का जड़ दिया। हितेशा चंद्राणी नामक युवती ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें उसके नाक से खून निकलता दिखाई दे रहा है। वहीं, जोमैटो ने भी माफी मांगते हुए पुलिसिया कार्रवाई में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है।
RO-NO-12027/80
ब्यूटी इंफ्लूएंसर हितेशा चंद्राणी ने बताया कि उसने जोमैटो से ऑर्डर प्लेस किया था, लेकिन ऑर्डर समय के बाद डिलिवर हुआ, जिससे उसने कस्टमर केयर पर बात करते हुए कैंसिल कर दिया। हितेशा ने वीडियो में कहा, ”डिलिवरी ब्वॉय के दरवाजे पर आने के बाद मैंने उससे कहा कि मुझे ऑर्डर नहीं चाहिए, आप वापस ले जाओ। लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया और अपशब्द बोलने लगा। मैंने तुरंत दरवाजा बंद करने की कोशिश की। उसने तुरंत ही दरवाजा खोला और ऑर्डर अपने हाथ में लेते हुए मेरे चेहरे पर पंच जड़ दिया।”

हितेशा ने आगे बताया कि इस घटना के बारे में बिल्डिंग में किसी और ने नहीं सुना। युवती का दावा है कि इस घटना की वजह से उसकी नाक की हड्डी टूट गई है और उसकी सर्जरी करनी पड़ेगी। हितेशा को अस्पताल भी ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे कई दवाएं भी दीं। घटना के बाद वह पुलिस थाने भी गई और डिलिवरी ब्वॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए कहा है। हितेशा ने कहा कि लोग वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि किसी और के साथ यह घटना न हो।
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने के बाद जोमैटो ने भी रिप्लाई किया है। जोमैटो ने कहा कि हमारे स्थानीय प्रतिनिधि आवश्यक चिकित्सा देखभाल पर सहायता के साथ-साथ पुलिस जांच में आपकी मदद करने के लिए जल्द ही आपसे संपर्क करेंगे। हमें इस बात के लिए काफी खेद है। हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।



क्राइम
CG : राजनांदगांव में चाय के दाम को लेकर जमकर उपद्रव, 200 से ज्यादा लोगों ने ढाबे पर किया तोड़फोड़, कर्मचारी भागे ; फोर्स तैनात


राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी कहे जाने वाली राजनांदगांव जिले में रविवार सुबह जमकर बवाल हुआ। उपद्रवियों ने एक ढाबे पर हमला कर दिया। जमकर ईंट-पत्थर फेंके गए। वहां रखी कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ डाला। उपद्रवियों ने ढाबा संचालक और उसके भाई पर धारदार हथियार से भी वार किया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। खास बात यह है कि शहर में उपद्रव होता रहा और पुलिस को पता तक नहीं चला। अब फोर्स तैनात है। अभी FIR दर्ज नहीं की गई है।
RO-NO-12027/80
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव-दुर्ग नेशनल हाईवे पर दीपक यादव का ‘हमारा ढाबा’ के नाम से ढाबा संचालित होता है। सुबह करीब 5.30 बजे 15-20 युवक ढाबे पर चाय पीने के लिए पहुंचे थे। चाय पीने के बाद जब बिल दिया गया तो युवक भड़क गए। ढाबा संचालक से ज्यादा रुपए लेने की बात कहते हुए विवाद शुरू हो गया। ढाबा संचालक दीपक ने बिल सही होने की बात कही। इसके बाद युवक रुपए देकर चले गए और मामला शांत हो गया।

उपद्रवियों को देख जान बचाकर भागे ढाबा के कर्मचारी
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़-दो घंटे बाद 150 से 200 लोगों की भीड़ पहुंची और ढाबे पर हमला कर दिया। इससे पहले कि ढाबा संचालक दीपक और उसका भाई गौरव कुछ समझ पाते भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतने सारे लोगों को एक साथ देख ढाबे में काम कर रहे कर्मचारियों के होश उड़ गए। वह जान बचाकर वहां से भाग निकले। इस दौरान लोगों ने संचालक दीपक और उसके भाई को पकड़ लिया। दोनों को जमकर पीटा और धारदार हथियार से वार किया।
ढाबे पर उपद्रव के बाद फोर्स के जवान तैनात
हमले की सूचना सोमानी थाना पुलिस को काफी देर बाद लगी। इस पर फोर्स को भेजा गया। हालांकि तब तक मामला शांत हो चुका था। दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढाबे पर स्पेशल फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि शहर के नजदीक ही एक धार्मिक आयोजन में लोग शामिल होने के लिए आए थे। उन्हीं में से कुछ लोग चाय पीने गए। इसके बाद उपद्रवियों ने ढाबे पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस समझौते के प्रयास में लगी है।
एक घंटे तक चला उपद्रव
बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक दीपक दुर्ग का रहने वाला है। उसका ढाबे का बड़ा कारोबार है। वहीं पर तीन-चार ढाबे संचालित होते हैं। उपद्रवी करीब एक घंटे तक ढाबे में तोड़फोड़ और हंगामा करते रहे, लेकिन पुलिस को पता ही नहीं चल सका। आसपास के लोगों ने सूचना दी, इसके बाद फोर्स पहुंची। तब तक उपद्रवी भाग चुके थे। वहां लगे CCTV से भी उपद्रवियों की पहचान नहीं की गई है। दूसरी ओर पुलिस के आला अधिकारी भी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।


क्राइम
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट फॉल से कूद कर युवती ने किया सुसाइड, पानी की लहर में हो गई गुम ; दर्दनाक वीडियो वायरल


जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के जगदलपुर के चित्रकोट जलप्रपात में एक युवती कूद गई। युवती कौन है, कहां से आई अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। शुक्रवार को दोपहर के वक्त युवती झरने के मुहाने पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी। पानी की लहर में युवती कहीं गुम हो गई, अब उसे खोजने का काम पुलिस की टीम लगातार कर रही है।
RO-NO-12027/80
छत्तीसगढ़ के चित्रकोट फॉल से कूद कर युवती ने किया सुसाइड, पानी की लहर में हो गई गुम ; दर्दनाक वीडियो वायरल#ChhattisgarhNews pic.twitter.com/wApiyg56ZK
![]()
— COUNTRY NEWS TODAY (@Countrynewstday) May 20, 2022
पूरा मामला शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे के आस-पास का है। युवती वॉटर फाल के पास पहुंची। वह अपने साथ कपड़े भी रखी थी। कुछ देर तक वाटर फाल के आसपास घूमती रही फिर नजदीक पहुंच गई। इतने करीब देख वहां तैनात पुलिस जवानों और आसपास के लोगों ने उसे मना किया। इससे पहले कि वे रोकते करीब 100 फीट ऊंचाई से युवती ने वाटरफॉल में छलांग लगा दी। इस दौरान नाविक भी नीचे मौजूद थे, लेकिन वे भी बचा नहीं सके।
पुलिस अभी CCTV खंगाल रही है। लाश नहीं मिली है। माना जा रहा है कि युवती ने सुसाइड करने के लिए छलांग लगाई है। पुलिस आस-पास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ कर रही है। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि युवती अचानक झरने के किनारे गई तो लोगों ने उसे पीछे आने को कहा। मगर वो नहीं मानी, एक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया।


क्राइम
CG : कौन बनेगा करोड़पति में आई महिला अधिकारी का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल ; राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पैसे मांगते आई नजर


मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की डिप्टी कलेक्टर और पूर्व में जनपद सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुकीं अनुराधा अग्रवाल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह एक जनप्रतिनिधि से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगते नजर आ रही हैं। कह रही हैं कि कुछ छुड़वा दीजिएगा, हमें बहुत लोगों को मैनेज करना पड़ता है। इस वजह से हमें दिक्कत होती है। अनुराधा अग्रवाल KBC की हॉट सीट पर नजर आ चुकी हैं। इसके बाद से वह काफी सुर्खियों में रहीं। वीडियो वायरल होने के बाद फिर से उनकी चर्चा है।
RO-NO-12027/80
अनुराधा अग्रवाल वर्तमान में मुंगेली की डिप्टी कलेक्टर हैं। इसके पहले वह जनपद पंचायत लोरमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहीं थीं। ये वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है। आरोप है कि उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के बदले पैसों की मांग की है। फिलहाल वो 22 अप्रैल से मातृत्व अवकाश पर चल रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव व जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव राशन कार्ड बनवाने के लिए अनुराधा के पास गई थीं। खुशबू को 18 राशन कार्ड बनवाना था। इसी के बदले पैसे मांगने का आरोप है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो को खुद खुशबू ने वायरल किया है।
वायरल वीडियो में अनुराधा कह रही हैं कि काम तो हो जाएगा, मगर इसके लिए कुछ छुड़वा दीजिएगा। जिस पर महिला उपाध्यक्ष ने कहा कि राशन कार्ड के नाम पर कुछ लगता है यह मैं पहली बार सुन रही हूं। यह सुन कर अनुराधा कहती हैं कि आप पहली बार सुन रही हैं यह सुन कर मुझे आश्चर्य हो रहा है। वीडियो में अनुराधा कह रही हैं कि विधायक जी तो कुछ लेते नहीं पर उनके कार्यकर्ताओं का कुछ आ गया या सागर भैया का कुछ आ गया तो करना पड़ता है। इसके अलावा और भी बहुत से लोगों को मैनेज करना पड़ता है, जिसके कारण हम लोगों को दिक्कत होती है।
वीडियो में खुशबू जवाब देते हुए कह रही हैं कि मैंने तो फॉर्म पूरा भरा है। सरकार का नियम है कि ये काम मुफ्त में होता है। फिर भी ऐसे लगता है मुझे पता नहीं था। फिर अनुराधा अग्रवाल कहती हैं कि आप तो इतनी समझदार हैं। वो कहती हैं कि हम लोग भी कई जगह खर्चा करते हैं, जो यहां प्रथा चली है, हमारे ऊपर भी प्रेशर है अब हर काम ऑनेस्टी के साथ करो, बोलोगे तो कैसे होगा।
इसके बाद महिला जनपद उपाध्यक्ष कहती हैं कि हर काम के लिए नहीं पर सरकार का नियम है कि सारे कागजात पूरे होने पर कार्ड बने। जनता गरीब है तभी तो राशन कार्ड बनवा रही है। आखिर में अनुराधा दिखवा लेने लेने की बात कहती हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो खुशबू ने ही बनाया था। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जांच के बाद कार्रवाई : कलेक्टर
इस मामले में मुंगेली कलेक्टर गौरव सिंह ने जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। अनुराधा अग्रवाल ने मीडिया को दिए बयान में छवि खराब करने के लिए तोड़- मरोड़कर एडिटेड वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है। अनुराधा अग्रवाल के अनुसार महिला उपाध्यक्ष नियम विरुद्ध तरीके से करीब डेढ़ दर्जन राशन कार्ड बनवाने का दबाव बना रही थीं। वह मेरी छवि खराब कर रही हैं।
अधिकारी पर कार्रवाई की मांग
इस मामले में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव का कहना है कि मैं जनता का काम लेकर अनुराधा अग्रवाल के पास गई थी। जिस पर उन्होंने मुझसे रकम की मांग की। उनके बारे में पहले भी सुनने में आता रहता है कि वो जनता से काम के एवज में पैसों की मांग करती हैं। मुझसे उन्होंने स्पष्ट ही कोई निश्चित रकम की मांग तो नहीं की थी, पर प्रति कार्ड दो हजार रुपए खर्च लग जाना कहा था।
मैं उनके पास 18 कार्ड बनवाने गई थी। मैं जनप्रतिनिधि हूं मुझसे ही पैसों की मांग कर दी गई तो जनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा। ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है।
2017 में कौन बनेगा करोड़पति में नजर आई थीं अनुराधा अग्रवाल
अनुराधा अग्रवाल 2016 बेच की डिप्टी कलेक्टर हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में KBC के सीजन 9 में हिस्सा लिया था। उनका शो 20 व 21 सितंबर को ऑन एयर हुआ था। इसमें उन्होंने साढ़े 12 लाख रुपए जीते थे। तब वो काफी चर्चा में रही थीं।


-
आस्था7 days ago
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में जिस जगह पर शिवलिंग मिला उसे तुरंत सील करने का कोर्ट ने दिया आदेश ; वजू पर पाबंदी
-
क्राइम6 days ago
छत्तीसगढ़ : रायपुर में अनाज कारोबारी से 50 लाख की लूट ; डूमरतराई में 9 बाइक सवारों ने घेरकर पीटा ; फिर बैग लेकर हुए फरार
-
Special News4 days ago
CG : कभी नक्सली कमांडर रहे मड़कम मुदराज ने CM को सुनाई आपबीती…कहा आत्मग्लानि में किया सरेंडर, आज हूं इंस्पेक्टर : देखिए वीडियो
-
क्राइम6 days ago
CG : मीना खलखो हत्याकांड में 3 पुलिसकर्मी बरी, बलरामपुर में नक्सली बताकर युवती की हुई थी हत्या ; 11 साल बाद कोर्ट का फैसला
-
राजनीति7 days ago
छत्तीसगढ़ में भाजपा का जेल भरो आंदोलन जारी, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल सहित 2000 कार्यकर्ता गिरफ्तार ; अन्य जिलों में भी जारी है प्रदर्शन
-
Special News7 days ago
छत्तीसगढ़ : Dial 112 की टीम ने बचाई एक और जान : बिलासपुर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने बचाया
-
राज्य एवं शहर6 days ago
छत्तीसगढ़ में घायल होते-होते बचा BSP कर्मी का परिवार : सेक्टर -1 में गिर गई घर की छत, जर्जर मकानों में प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
-
CORONA VIRUS7 days ago
छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीज मिले, 4 हुए ठीक ; सक्रिय मामले 19 ; केवल 7 जिलों में एक्टिव केस